09/10/2020,7:25:48 PM.
|
लड़कियों की सुरक्षा के लिए छात्र ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाला स्मार्ट जूता
मुसीबत में पड़ते ही दे पाएंगी पुलिस व परिवार को सूचना
ये जो लाल बत्ती जल बुझ रही है, यह कोई टाइम बम नहीं है….लेकिन हां, यह उनके लिए टाइम बम की तरह ही है जो लड़कियों-महिलाओं के साथ साथ छेड़छाड़, रेप या अपहरण करने की कोशिश करेंगे…दरअसल यह एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है, जो लड़कियों के चप्पलों-जूतों में फिट किया जा सकता है।…और , यह गुप्त औजार की तरह काम करेगा। जो लड़की या महिला यह डिवाइस लगा चप्पल या जूता पहनेगी, उसके मुसीबत में फंसे फोने की जानकारी उसके परिवार के साथ पुलिस को भी मिल जाएगाी…इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी कम अलर्ट सिस्टम वाले इस स्मार्ट जूजे को दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक के तिलाबनी गांव के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सैयद मुशर्रफ ने विकसित किया है..बैंडल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाले 20 वर्ष के मुशर्रफ को इस स्मार्ट जूते को डेवलप करने का विचार कहां आया, इस बारे में आइये उन्हीं से ही यह जान लेते हैं… —–बाइट
एक साधारण परिवार के सैयद मुर्शरफ अब सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को पेटेंट कराना चाहते हैं। साथ ही उनकी यह भी इच्छा है कि वह इस स्मार्ट जूते को ले जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिखाएं……….बाइट
सैयद मुशर्रफ द्वारा लड़कियों-महिलाओं की सुरक्षा के लिए विकसित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाले स्मार्ट जूते को लेकर उसके परिवार में खुशी है…… खास कर उसकी बड़ी बहन खुश है। सैयद मुशर्रफ की बड़ी बहन सईदा इल्क अख्तर का कहना है कि यह स्मार्ट जूता बनाने के लिए वह अपने भाई पर गर्व महसूस कर रही है। निश्चित रूप से यह जूता लड़कियों-महिलाओं की सुरक्षा करेगा… बाइट (बहन).
कोरोना स्वस्थ होने के बाद विधायक विधायक विधान उपाध्याय का जुलूस
कृषि बिल और हाथरस घटना के विरोध में निकला जुलूस
बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस को मात दिया है। अब स्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है। ठीक होने के बाद शुक्रवार को उन्होंने पहली बार जुलूस का नेतृत्व किया। यह जुलूस बाराबनी के खासकुटी से शुरू होकर दोमोहानी बाजार तक गया। जुलूस में बाराबनी क्षेत्र के तृणमूल नेताओं समेत पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। इस जुलूस में शामिल नेताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि बिल का विरोध किया है और इसे किसानों के खिलाफ बताया है……बाइट (
रानीगंज के समाजसेवी व व्यवसायी जयदेव खां ने बीजेपी ज्वाइन किया
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने थमाया पार्टी का झंडा
आसनसोल साउथ विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाला रानीगंज के भक्तानगर के समाजसेवी और व्यवसायी जयदेव खां ने शुक्रवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी के जिला सचिव मदन मोहन चौबे ने बताया कि जिला अध्यक्ष लक्षन घुरई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता गया था। वहीं बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने जयदेव खां को पार्टी का झंडा थमाकर उन्हें बीजेपी में शामिल कराया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, बीजेपी युवा मोर्चा के राज्य सचिव बाप्पा चटर्जी, कृष्णनेंदू मुखर्जी, जिला अध्यक्ष लखन घुरई समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे। मदन मोहन चौबे ने कहा कि जयदेव खां के बीजेपी ज्वाइन करने से खासकर रानीगंज इलाके में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी।
केंद्र सरकार कई सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर रही है जिससे श्रमिकों में असंतोष है। श्रमिक संगठन लगातार केंद्र सरकार की निजीकरण नीति का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ईसीएल भनोड़ा वेस्ट ब्लक कोलियरी में आईएनटीटीयूसी के बैनर तले गेट मीटिंग की गई। इस गेट मीटिंग को यूनियन के श्रीपुर एरिया सेक्रेटरी कमलेश पांडेय, भोला हाड़ी, सिंटू भूइयां अरमान खान, रामविलास, जर्नादन गोस्वामी और रसमय मंडल ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की………बाइट ( कमलेश पांडेय)
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply