प. बंगालः एक दिन में चार डिग्री नीचे गिरा पारा, पूरे राज्य में शीतलहर

21/12/2020,1:23:57 PM.

कोलकाता: क्रिसमस तक पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि अगले 48 घंटे में 6 जिलों में शीतलहर जारी रहेगी।
कोलकाता में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस है। इसकी वजह से सोमवार मौसम का सबसे सर्द दिन है। यह सर्दी जनवरी तक चलेगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में तापमान गिरना शुरू हो गया है। इसी समय, कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। शोधकर्ताओं ने पहले कहा था कि सर्दियों की शुरुआत के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ जाएगा। जिले में पारा गिरना शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, नादिया और मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट आएगी। जिलों में सर्दी बढ़ने लगी है।
हर साल 15 जनवरी तक राज्य में सर्दी का प्रकोप रहता है। गंगासागर मेला खत्म होते ही सर्दी कम होने लगती है। उधर, उत्तर बंगाल में भी तापमान गिरने लगा है। कई हिस्सों में तापमान तीन डिग्री तक गिर चुका है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *