बंगालः अगले साल 15 जून से शुरू होगी उच्च माध्यमिक की परीक्षा, विस्तृत जानें

25/12/2020,12:07:51 PM.

कोलकाताः माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा अगले साल यानी 2021 के जून में होगी। अब पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं की अनुसूची जारी की है।

गुरुवार को जारी अधिसूचना में बोर्ड ने कहा कि 2021 उच्च माध्यमिक की परीक्षा 15 जून से शुरू होगी औऱ 30 जून को खत्म होगी। वहीं इस दौरान ही 11वीं की भी परीक्षा होगी। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि सुबह 10 से दोपहर 1.15 बजे तक उच्च माध्यमिक की परीक्षा होगी। वहीं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक 11वीं की परीक्षा होगी।

12वीं की परीक्षा की तारीखें
15 जून 2021 को प्रथम भाषा की परीक्षा (बंगाली, हिंदी, नेपाली, अंग्रेजी, उर्दू, संताली, उड़िया, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी) 17 जून 2021 को दूसरी भाषा (अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, नेपाली, वैकल्पिक अंग्रेजी), 18 जून 2021 को वोकेशनल विषय, 19 जून 2021 को जीव विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, राजनीति विज्ञान विषय , 21 जून 2021 को गणित, मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, कृषि विज्ञान, इतिहास विषय, 22 जून 2021 को कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, ईवीएस, शारीरिक शिक्षा, संगीत, दृश्य कला विषय, 24 जून, 2021 को दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, काॅमर्सियल लाॅ और प्रारंभिक लेखा परीक्षा, 26 जून 2021 को भौतिकी, पोषण, शिक्षा, एकाउंटेंसी, 28 जून 2021 को रसायन विज्ञान, पत्रकारिता, अर्थशास्त्र, संस्कृत, फारसी, अरबी और फ्रेंच की परीक्षा और 30 जून 2021 को सांख्यिकी, भूगोल, काॅस्टिंग और कराधान, होम मैनेजमेंट विषय की परीक्षा होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *