बंगालः रविवार मौसम का सबसे सर्द दिन, तापमान गिरकर 11 डिग्री पहुंचा
27/12/2020,11:18:07 AM.
कोलकाता: वर्ष का अंतिम रविवार मौसम का सबसे सर्द दिन के रूप में रिकॉर्ड किया गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में रविवार को बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस है जो अबतक का सबसे कम है। इसी वजह से रविवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है।
एकदिन पहले राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बीरभूम, मुर्शिदाबाद और पश्चिम बर्दवान में शीतलहर चलेगी। आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह का तापमान बना रहेगा जिसकी वजह से पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
सबसे बुरी दशा उत्तर बंगाल के जिलों का है। यहां अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग और कूचबिहार में तापमान 3 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है जिसके कारण यहां लोग पहले से ही हाड़ कंपाने वाली ठंड से जूझ रहे हैं।
हालांकि मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि और अधिक से अधिक एक महीने तक ठंड पड़ेगी। उसके बाद लोगों को सर्दी से राहत मिलने लगेगी।
Leave a Reply