03/12/2020,1:54:25 PM.
|
कोलकाता: एक तरफ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां ममता बनर्जी की पार्टी को भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही हैं, वहीं इस स्थिति में ममता के लिए पार्टी में नेताओं को एकजुट करने को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
इस सूरत में उनके उनका परिवार ही दो खेमे में बंटा दिख रहा है। बंगाल ओलंपिक संघ (बीओए) के अध्यक्ष पद के लिए एक तरफ ममता के बड़े भाई अजीत बनर्जी हैं तो वहीं दूसरी तरफ छोटे भाई बाबून बनर्जी मुकाबले में खड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि साल 2016 में संपन्न हुए बीओए के पिछले चुनाव में भी दोनों खेमा एक-दूसरे के विपरीत था, हालांकि पिछले चुनाव में अजीत अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे और बाबुल सचिव पद के लिए, लेकिन इस बार दोनों अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने है।
दोनों ने बीओए के कुल 14 पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की अलग-अलग सूची दाखिल की है। अजीत के खेमे से सचिव पद के लिए बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव विश्वरूप दे मैदान में हैं जबकि बाबुन ने इस पद के लिए जहर दास को उतारा है।
उपाध्यक्ष पद के सात उम्मीदवारों के लिए दोनों खेमों से आठ नामांकन जमा पड़े हैं। बीओए का चुनाव छह दिसंबर को कोलकाता के एक होटल में होगा। विभिन्न खेल निकायों से जुड़ीं 34 इकाइयों के 64 प्रतिनिधि मतदान में हिस्सा लेंगे।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply