बंगाल की दूर्गापूजा में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी में उत्साह

22/10/2020,8:57:11 PM.

बंगाल की दूर्गापूजा में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी में उत्साह
आसनसोल में भी हुआ प्रधानमंत्री का वर्चुअल दर्शन

पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा सबसे बड़ा उत्सव है। ना सिर्फ राजधानी कोलकाता में दुर्गापूजा बड़े स्तर पर होती है बल्कि बंगाल के कोने-कोने में दुर्गापूजा की धूम मची रहती है। दरअसल बंगाल में अब दुर्गापूजा केवल धार्मिक त्योहर भर नहीं रह गयी है बल्कि यह बंगाल की एक सांस्कृतिक पहचान भी बन चुकी है, वहीं दुर्गापूजा राजनीतिक पार्टियों के लिए भी बड़ा अवसर होता है लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने और उन तक पहुंचने का। अब जब पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के मात्र छह महीने रह गए हैं तो इस बार का दुर्गोत्सव पूरी तरह से राजनीतिककरण हो चुका है। दुर्गापूजा से कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार दो दिनों तक ना सिर्फ कोलकाता बल्कि राज्य के कोने-कोने के पूजा मंडपों का वर्चुअल उद्घाटन किया था। अब दुर्गापूजा की शुरुआत यानी षष्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल की दुर्गापूजा में शामिल हुए। हालांकि यह भी वर्चुअल ही था। गुरुवार को प्रधानमंत्री ने बीजेपी के साल्टलेक पूजा मंडप का उद्घाटन किया। लेकिन इस अवसर पर जो उन्होंने अपना संबोधन दिया, उसके लिए बंगाल बीजेपी ने पूरे राज्य में सुनने-देखने के लिए व्यवस्था कर रखी थी। यह व्यवस्था आसनसोल के बीजेपी जिला मुख्यालय में भी की गई थी। प्रधानमंत्री के भाषण के लाइव टेलीकास्ट के लिए एक बड़ी स्क्रीन बीजेपी ऑफिस में लगायी गयी थी। यहां पहले से ही जिला अध्यक्ष शंकर घुड़ई समेत जिले के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। बीजेपी कार्यालय में दुर्गापूजा के लिए प्रतिमाएं भी बैठाई गई हैं। यहां सभी को पीएम मोदी के भाषण को बड़ी तन्मयता से सुनते हुए देखा गया……………….लाइव फुटेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल की दुर्गापूजा में शामिल होने की जब से सूचना आई थी तब से ही राज्य के बेजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगता है कि प्रधानमंत्री के पूजा में शामिल होने से बंगाल के लोगों में बीजेपी के प्रति और झुकाव मजबूत होगा। बंगाल की सत्ता में बीजेपी के आने का मार्ग प्रशस्त होगा जैसा कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष शंकर घुड़ई कहते हैं………………बाइट ( पूरा)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *