09/12/2020,11:40:16 AM.
|
कोलकाता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए आज से बंगाल का दौरा करेंगे। जेपी नड्डा 09 और 10 दिसंबर को कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में पार्टी योजनाओं और तैयारियों का आकलन करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 08 और 09 दिसंबर को बंगाल दौरे पर आने वाले थे लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम में फेरबदल किया गया। नड्डा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विधानसभा केंद्र भवानीपुर और उनके भतीजे व एमपी अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र डॉयमंड हॉर्बर में बैठक कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि इन बैठकों में वे ममता बनर्जी व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को चुनौती देंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 10 दिसंबर को उनका मछुआरों से मिलने के लिए दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर का दौरा करने का कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा प्रमुख कोलकाता के भवानीपुर इलाके में पार्टी के एक कार्यक्रम को भी संबोधित कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले माह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर थे। दो दिवसीय दौरे के दौरान बांकुड़ा में सांगठनिक बैठक की थी और बंगाल बीजेपी के नेताओं को विधानसभा चुनाव में 200 सीट हासिल करने का टारगेट दिया है। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नड्डा का बंगाल दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एकदिन पूर्व ही उत्तर बंगाल में उत्तर कन्या अभियान के दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई।
बीजेपी लगातार पुलिस पर टीएमसी के साथ मिलकर हिंसा को प्रश्रय देने का आरोप लगाती रही है। इसके साथ ही बंगाल में राजनीतिक हत्या का भी आरोप लगाती रही है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा था।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply