02/09/2020,3:45:20 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः क्या अगले साल होने जा रहे पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में फेसबुक की कोई भूमिका हो सकती है ?….. क्या फेसबुक भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के समर्थन में आगे आ सकती है, या आ चुकी है?…. आज ये सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं, क्योंकि तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पश्चिम बंगाल चुनाव को प्रभावित करने के काम में अभी से लग गयी है।
दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले लोकसभा चुनाव में फायदा पहुंचाया है। फेसबुक ने बीजेपी के लिए काम किया है। इस पर काफी बवाल हुआ था। अब ठीक इसी तरह का आरोप तृणमूल कांग्रेस लगा रही है।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने फेसबुक को पत्र लिखकर कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा है कि अगले साल जब बंगाल में चुनाव होने जा रहा है तो फेसबुक अभी से बीजेपी को फायदा पहुंचाने में लग गयी है। कंपनी ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक रही है जिसमें बीजेपी की आलोचना की गई है। फेसबुक ऐसे अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर रही है जिसमें ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस की प्रशंसा की गई है।
डेरेक ओ ब्रायन का यह भी कहा है कि फेसबुक ऐसे समय में अकाउंट्स ब्लॉक कर रही है जब बंगाल चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी है। यह काम साफ तौर पर इशारा है कि फेसबुक और बीजेपी में गहरा संबंध है। फेसबुक के वरिष्ठ प्रबंधन के आंतरिक ज्ञापन सहित सार्वजनिक तौर पर कई ऐसे सबूत मौजूद हैं, जो पक्षपात साबित करने को काफी हैं।
डेरेक ओ ब्रायन के फेसबुक पर निशाना साधने से यह स्पष्ट हो गया है कि जैसे-जैसे बंगाल चुनाव करीब आयेगा, वैसे-वैसे सोशल मीडिया को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग भी तेज होगी।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply