बंगाल में अब तक 5.36 लाख लोग दे चुके हैं कोरोना को मात

04/01/2021,10:19:01 PM.

कोलकाताः कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन के जरिए आखिरी जंग की तैयारी में जुटे पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 5,55,572 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन इसमें से अब तक 5,36,084 लोग वायरस को मात दे चुके हैं।

सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 25,256 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से महज 597 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अब तक काेरोना की चपेट में आने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,55,572 हो चुका है। 24 घंटे में 1,347 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,817 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 775 की कमी आई है, जिसके कारण राज्य भर के अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या 10,000 से नीचे गिर कर अब 9671 हो गई है, जो शुभ संकेत हैं। यहां रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को यह बढ़कर 96.49 पर जा पहुंचा है। यानी राज्य में महज तीन फ़ीसदी कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य में 72,35,326 लोगों के सैंपल जांच गए हैं, जिनमें से 7.68 फ़ीसदी मरीज पॉजिटिव पाए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *