बंगाल में आठ माह बाद फिर से दौड़ने लगीं लोकल ट्रेनें, यात्रियों में उत्साह

11/11/2020,10:45:10 AM.

 

कोलकाता: लॉकडाउन के कारण करीब आठ माह से बंगाल में बंद लोकल ट्रेन सेवा बुधवार सुबह से एक बार फिर से शुरू हो गई है। उपनगरीय ट्रेनों की परिसेवा शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है।

पूरी तैयारी के बीच सियालदह, हावड़ा व खड़गपुर मंडल के विभिन्न शाखाओं में लोकल ट्रेनों के फिर से पटरी पर दौड़ने से आम यात्रियों ने बड़ी राहत की सांस ली है। कोरोना के चलते 22 मार्च से ही लोकल ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था। इस दौरान सिर्फ रेलवे कर्मचारियों के लिए स्टाफ स्पेशल ट्रेनें चल रही थीं। जानकारी के अनुसार शुरुआत में हावड़ा, सियालदह व खड़गपुर डिविजन में करीब 50 फीसद लोकल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।‌

बगैर मास्क नहीं कर सकेंगे यात्रा

ट्रेनों में यात्रा के लिए रेलवे और राज्य सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कोच के बीच वाली सीट पर यात्री को बैठने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे की ओर से इन सीटों पर क्रॉस का चिन्ह लगाया गया है, ताकि यात्री उस सीट पर नहीं बैठ सकें। यात्रियों से वैकल्पिक सीटों का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। यात्रियों के लिए प्रत्येक स्टेशनों पर बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं। बिना मास्क पहने किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

सुबह और शाम को चलेंगी 84 फीसद ट्रेनें

वहीं सुबह और शाम को 84 फीसद ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। 84 फीसद ट्रेनें सुबह आठ से 11 बजे तक और शाम 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक चलेंगी। ट्रेनों के स्टॉपेज की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इधर, लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को हावड़ा के डीआरएम इशाक खान एवं सियालदह के डी आर एम एस पी सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया था।‌

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *