बंगाल में एक और भाजपा नेता पर हमला, बाल-बाल बचे शमीक भट्टाचार्य

06/10/2020,6:30:29 PM.

कोलकाताः कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर देशभर में आलोचनाओं में घिरे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में भाजपा के पूर्व विधायक शमिक भट्टाचार्य पर हमले हुए हैं।

बताया गया है कि क्षेत्र में शाम के समय बीडीओ दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शमिक भट्टाचार्य अपनी गाड़ी से जा रहे थे। उसी समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। 117 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के मोहनपुर के पास उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। हालांकि शमिक को बहुत अधिक चोट नहीं आई है लेकिन उनकी गाड़ी के कांच आदि टूट गए हैं। इस हमले के संबंध में शमीक भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी। लेकिन अचानक करीब 200 लोग कहां से आ गए। उनके पास लाठी, रड और धारदार हथियार थे। उन लोगों ने मेरी गाड़ी को रोका और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान मेरी अंगुली पर वार करने की कोशिश की गई है।

उनकी गाड़ी पर हमले की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे हालात को संभाला है। भट्टाचार्य की गाड़ी पर हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गए थे। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण संभावित संघर्ष को टाल दिया गया। भाजपा का आरोप है कि पहले से योजना बनाकर ही उनकी गाड़ी पर हमले किए गए हैं। पुलिस कर्मियों की भी इसमें मिलीभगत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *