बंगाल में कमजोर पड़ा कोरोना, कोलकाता, उत्तर 24 परगना अब भी शीर्ष पर

22/11/2020,10:11:40 AM.

कोलकाता में एक्टिव मरीजों की संख्या 6965 और उत्तर 24 परगना में 6998

 

कोलकाता : राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि महानगर कोलकाता और उत्तर 24 परगना के हालात राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए लगातार चिंता के कारण बने हुए हैं।

इसकी वजह है कि इन दोनों जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ रही है। पिछले एक पखवाड़े से राज्यभर में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह है कि राज्य भर में समग्र तौर पर एक्टिव होने वालों की संख्या स्वस्थ होने वालों की संख्या से कम रह रही है लेकिन राजधानी कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा हुगली में मरीजों की संख्या घट नहीं रही है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक शनिवार रात तक राजधानी कोलकाता में एक्टिव मरीजों की संख्या 6965 है। इनमें से 28 मरीज पिछले 24 घंटे में संक्रमित हुए हैं जबकि 9 लोगों की मौत भी हुई है। उत्तर 24 परगना जिले में भी हालात इसी तरह से बदतर हैं। यहां अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 6998 है। पिछले 24 घंटे में 10 मरीज पॉजिटिव हुए हैं जबकि 19 मरीजों की मौत 24 घंटे में हुई है।

राजधानी कोलकाता में इस महामारी की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2490 है जबकि उत्तर 24 परगना में मरने वालों की संख्या 1876 है। दक्षिण 24 परगना में 1531 मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 42 लोग इसकी चपेट में आए हैं जबकि दो की मौत हुई हैं। हुगली जिले में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं।
महामारी की चपेट में आने वाले लोगों के कुल संख्या 1528 है। पिछले 24 घंटे में 25 नए मरीज सामने आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है। हुगली जिले में इस महामारी की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 385 पर पहुंची है जबकि दक्षिण 24 परगना में 529 लोगों की मौत हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *