29/07/2020,9:42:06 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 65,258 पर पहुंच गए हैं वहीं इससे मौतों का आंकड़ा भी 1490 तक पहुंच गया है। कोरोना का तेजी से बढ़ना राज्य सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
बुधवार की रात राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2294 नए मामले सामने आए हैं। इस वजह से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,258 हो गई है। राज्य में अभी 19,652 सक्रिए मामले हैं जबकि 44,116 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल में छुट्टी दे दी गई है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, उसी हिसाब से मरने वालों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में और 41 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है जिससे अब तक राज्य में इस जानलेवा बीमार से 1490 लोग अपनी जांच गवां चुके हैं।
मालूम हो कि मंगलवार को ही कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनजी ने अगस्त माह में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी रखने की घोषणा की थी। पूरे माह में कुल नौ दिन संपूर्ण लॉकडाउन होगा। अगस्त में दो तारीख को पहला लॉकडाउन होगा। आखिरी लॉकडाउन 31 अगस्त होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि अगस्त माह कोरोना संक्रमण की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।
14/01/2021,9:54:32 PM. Read more
14/01/2021,9:49:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply