बंगाल में लगातार जारी है ठंड़ के बढ़ने का सिलसिला
14/12/2020,10:55:16 AM.
कोलकाता: महीने का आधा वक्त गुजर चुका है लेकिन पश्चिम बंगाल में अभी भी ठंड की राह में रोड़े हैं। यहां तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि यहां कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो लगभग सामान्य है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 24 से 48 घंटे तक तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि इस दौरान पूरे राज्य में कोहरे की धुंध छाई रहेगी। घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 100 मीटर से भी कम हो गई है इसलिए वाहन चालको को कम से कम स्पीड में वाहन चलाने की सलाह दी गई है।
समुद्र तल पर बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता समेत पूरे राज्य के आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर तापमान में कमी दर्ज की जाने लगेगी जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ेगी। कोलकाता के अलावा उत्तर बंगाल के कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग आदि के क्षेत्र में तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
Leave a Reply