13/12/2020,3:45:24 PM.
|
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कांदी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पर पशु तस्करों द्वारा जानलेवा हमले को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है।
पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रविवार को इसे लेकर राज्य प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अलकायदा और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेेएमबी) के आतंकवादी तो सुरक्षित हैं लेकिन सैनिकों की जान खतरे में है।
अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा है कि रक्त पिपासु तृणमूल बंगाल में जो कुछ भी कर रही है वह विश्वसनीय नहीं हो रहा। मुर्शिदाबाद के कांदी में एक बीएसएफ जवान को पशु तस्करों द्वारा बर्बरता पूर्वक मौत के घाट उतारने की कोशिश की केवल बुआ (ममता बनर्जी) के राज में बीएसएफ जवान की हत्या की कोशिश हो सकती है जबकि अलकायदा और जेएमबी आतंकवादी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के जवान पर मुर्शिदाबाद में पशु तस्करों ने जानलेवा हमला किया है। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें जवान को बर्बर तरीके से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने की कोशिश हो रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply