06/01/2021,9:07:15 PM.
|
कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी और आसनसोल के बीजेपी सांसद तथा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो फिर से एक बार आमने -सामने आ गये हैं। दरअसल अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को कानूनी नोटिस दिया है। बाबुल के मुंबई स्थित ऑफिस और बंगाल प्रदेश कार्यालय में उनके नाम पर अभिषेक की तरफ से उनके वकील ने नोटिस भेज कर चेतावनी दी है कि अगर वे 72 घंटे के अंदर अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में मानहानि का केस किया जाएगा। इस नोटिस में कहा गया कि बाबुल ने कोर्ट की राय का उल्लंघन करते हुए उनके खिलाफ बेनुनियाद और मिथ्या आरोप लगाया है। नोटिस में बाबुल के आसनसोल में दिए वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उन्होंने कहा था कि भतीजा का नाम लेने में कोई साहस नहीं दिखाता है। लेकिन मैं डरता नहीं हूं और भतीजा असल में अभिषेक बनर्जी हैं। उनका नाम लेकर ही कहता हूं कि गौ तस्करी, बालू तस्करी, लोहा तस्करी से मिले पैसे का अंबार खड़ा किया है। बाबुल के इस बयान को आधार बनाकर ही अभिषेक बनर्जी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है।
फिलहाल बाबुल सुप्रियो ने अभिषेक बनर्जी के वकील द्वारा भेजे गए नोटिस के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा है कि अभी मैंने नोटिस नहीं देखा है। अभिषके बीच-बीच में मुझे नोटिस भेजते रहे है। मेरे वकील मामले को देखेंगे। बहरहाल यहां आपके लिए जानना जरूरी है कि 2017 में अभिषेक बनर्जी ने इसी तरह का एक मानहानि नोटिस बाबुल को भेजा था। तब भी बाबुल ने अभिषेक पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था। अभिषेक द्वारा दायर मानहानि मामले में कोलकाता की एक निचली अदालत ने कहा था कि बिना ठोस सबूत दिए ऐसे आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं। इसके विरुद्ध में बाबुल हाई कोर्ट गए थे लेकिन हाई कोर्ट ने निचली अदालत की राय को सही ठहराया था। अब तीन साल बाद अभिषेक बनर्जी ने हाई कोर्ट की इसी राय के आधार पर बाबुल को मानहानि का नोटिस फिर से भेज दिया है। अब देखना है कि बाबुल सुप्रियो इस बार किस तरह से इसका जवाब देते हैं।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply