08/12/2020,4:19:25 PM.
|
आसनसोलः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि वह ऐसी पार्टी है जो स्वयं अपने लोगों को मारती है ताकि उससे उसके फायदा मिल सके। ममता बनर्जी ने मंगलवार को रानीगंज में एक प्रशासनिक बैठक के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। ममता ने बीजेपी पर यह आरोप सिलीगुड़ी में उसके उत्तरकन्या अभियान को लेकर लगाया जहां प्रदर्शन हिंसक होने के बाद गोली लगने से एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। बीजेपी ने पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लगाया था। लेकिन ममता बनर्जी ने उल्टा बीजेपी पर ही आरोप लगाया कि उसने ही अपने कार्यकर्ता की हत्या की है। उन्होंने कहा कि पुलिस शॉटगन का इस्तेमाल नहीं करती है। बीजेपी अपनी रैली में अपराधियों को लेकर आई थी जिन्होंने गोली चलाई है। बीजेपी राज्य में हिंसा फैलाना चाहती है।
ममता बनर्जी ने जहां केंद्र पर हमला बोला, वहीं उन्होंने आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रीयो पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल के लिए कुछ नहीं किया। यहां के लोगों को कुछ नहीं दिया है जबकि यहां एक के बाद एक कारखाने बंद हो गये हैं।
वहीं ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की निजीकरण नीति को लेकर शिल्पांचल के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मोदी सरकार ईसीएल को बेच देगी। चित्तरंजन रेल कारखाने का निजीकरण कर देगी जबकि उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते इसको बचाया था।
ममता ने रानीगंज कोयलांचल में भूसंधान पर भी बोलते हुए कहा कि इसके लिए लिए काफी कुछ किया जाना बाकी है ताकि लोगों को राहत मिले।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply