बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर-2 शाहरुख की पठान से आगे निकली

28/09/2023,5:51:34 PM.

कोलकाताः एक अरसे बाद सनी देओल का जलवा ऐसा चला कि उनकी सीक्वल फिल्म गदर टू बाक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गदर ने  शाहरुख खान की फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक गदर टू ने बुधवार तक 524 करोड़ 75 लाख रुपये कमा लिये थे। जबकि पठान ने 524 करोड़ 53 लाख रुपये कमाये थे। गदर टू के प्रति लोगों का अब भी ऐसा प्यार बरस रहा है कि कई सिनेमा घरों में जवान के शो को कम कर गदर 2 लगाई गई है।

हालांकि ऐसी उम्मीद है कि गदर टू की कमाई को शाहरुख की ही फिल्म जवान पीछे छोड़ देगी। क्योंकि बुधवार तक जवान ने बाक्स ऑफिस पर 519 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। जबकि यह फिल्म अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आने वाले दिनों में इसकी कमाई का आंकड़ा साढ़े पांच सौ के पार जा सकता है। बहरहाल हिंदी फिल्म जगत के लिए यह अच्छा साल रहा है क्योंकि तीन फिल्मों ने पांच सौ करोड़ से अधिक की  कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *