20/12/2020,4:31:04 PM.
|
कोलकाताः गृह मंत्री अमित शाह राज्य के वीरभूम के बोलपुर में रोड शो कर रहे हैं। तृणमूल का गढ़ कहे जाने वाले वीरभूम में अमित शाह के मेगा शो में भारी जनसैलाब उमड़ा है। सड़क पर लोगों की भारी भीड़ दिखी है, जिन पर अमित शाह ने फूल बरसाकर अभिवादन कर रहे हैं। इस दौरान लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं। अमित शाह के रोड शो में लाखों में भीड़ बताई जा रही है। दो किलोमीटर तक सड़क पूरी ठसाठस भरी हुई है। भीड़ में लोग जय श्री राम के नारे का उदघोष कर रहे हैं। रोड शो से पहले अमित शाह विश्वविद्यालय के संगीत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। यहां से वह बोलपुर में बाउल गायक के घर भोजन किया। इस दौरान अमित शाह के साथ मुकुल राय और दिलीप घोष समेत अन्य नेताओं ने भी बाउल गायक के घर बिल्कुल साधारण खाना खाया। भोजन करने के पहले अमित शाह ने बाउल गायक द्वारा संगीत सुना।
शांति निकेतन में कुछ वक्त गुजारने के बाद अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता-पूर्व युग में राष्ट्रवाद की दो धाराओं का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन दोनों को ही गुरुदेव टैगोर से प्रेरणा मिली। विश्व भारती में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरा सौभाग्य है।
गौरतलब हो कि बीते कल तृणमूल कांग्रेस से एक दिन में सर्वाधिक नेताओं ने पार्टी छोड़ी। तृणमूल कांग्रेस के गद्दावर नेता माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी और पांच विधायकों एवं एक सांसद समेत 34 अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। केवल तृणमूल के ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थामा।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply