13/12/2020,6:28:00 PM.
|
कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में लोगों से अपनी-अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है। फिलहाल जेपी नड्डा घर पर ही आइसोलेट हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर उऩ्होंने टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कहा, फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है, चिकिस्तकों के परामर्श पर घर में ही एकांतवास में हूं और सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। कहा, मेरा अनुरोध है जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
उल्लेखनीय है कि हाल में जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर थे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला भी हुआ था। डायमंड हार्बर की ओर जाने के क्रम में जेपी नड्डा के काफिल पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया। इस दौरान जेपी नड्डा तो सुरक्षित रहे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई।
बता दें कि इस घटना को लेकर बंगाल से लेकर दिल्ली तक राजनीति गर्म हो गई है। केंद्र सरकार ने इस मामले में जबाव के लिए राज्य के दो उच्चाधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। केंद्र के इस बुलाए को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने तीखी प्रतिकिर्या दी है। पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी ने इसे राज्य की कानून व्यवस्था में केंद्र का सीधा हस्तक्षेप बताते हुए इसे गैर संवैधानिक कदम बताया है।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply