भाजपा ने पूछा : सिख के बजाय कोई टोपी वाला होता तो क्या पुलिस हाथ लगाती

09/10/2020,7:28:11 PM.

कोलकाताः  भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी बलबिंदर सिंह की पगड़ी पुलिस द्वारा खिंचने व पीटने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। भाजपा ने ममता बनर्जी से पूछा है कि क्या कोई टोपी वाला होता‌ तो पुलिस हाथ लगाने की हिम्मत करती?

वरिष्ठ भाजपा नेता इम्प्रित सिंह बख्सी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि प्रियांगू पांडेय की सुरक्षा में तैनात बलविंदर सिंह की पगड़ी खीचकर उतारना, सड़क पर घसीटकर बर्बर तरीके से पीटा जाना बंगाल पुलिस की बर्बरता दर्शाता है। ममता बनर्जी दोषी पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई करो। इसी पगड़ी वाले सिखो ने बांग्लादेश बनाया था।

प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीटर पर लिखा कि किसी गोल टोपी वाले की टोपी उतरने की हिम्मत है क्या, ‘दीदी’ वर्दी उतरवा देती बेहद आपत्तिजनक !!! सिखों को पगड़ी को बेहद पवित्र माना जाता है। लेकिन, पश्चिम बंगाल की पुलिस बर्बर ही नहीं घटिया भी है। ममताजी अपनी पुलिस को जरा काबू में रखिए!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *