भारत -नेपाल सीमा को सामान्य करने की मांग में पानीटंकी व्यवसायी संघ ने निकाली रैली
20/12/2020,4:55:26 PM.
सिलीगुड़ी: कोविड काल से बंद भारत -नेपाल सीमा को खोलने की मांग में रविवार को पानीटंकी के व्यवसायी संघ द्वारा रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा को सामान्य करने की मांग में आवाज बुलंद की गयी।
व्यवसायी समिति कोषाध्यक्ष हान्द्रु उरांव ने बताया पानीटंकी में तक़ारीबन दो हजार से भी ज्यादा व्यापारी है। परंतु छः महीने से भी ज्यादा समय से भारत – नेपाल सीमा पानीटंकी सामान्य नहीं होने की वजह से व्यवसायियों की स्थिति बदतर हो गयी है। वहीं, नेपाल में रह रहे रिश्तेदारों से मिलना भी बंद है। इधर सीमा पर आवाजाही ठप होने से बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के बाजार भी सुनसान है। इसके मद्देनजर पानीटंकी व्यवसायी संघ द्वारा रैली निकाल कर स्थिति को पहले की तरह सामान्य करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस संदर्भ में डीएम, बीडीओ के अलावा उच्च अधिकारीयों को वे लोग एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।
Leave a Reply