04/12/2020,8:30:58 PM.
|
कैनबरा (एजेंसी) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी 20 मुकाबले में 11 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी।
इससे पहले, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (51) और रविन्द्र जडेजा (44) के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने भी 23 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया को कप्तान आरोन फिंच और डी आर्ची शॉट ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को सात ओवर तक कोई झटका नहीं लगने दिया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
इसके अलावा शॉर्ट ने 34 और मोइजेस हेनरिक्स ने 30 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से टी नटराजन और यजुवेंद्र चहल ने तीन – तीन विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चहर ने भी एक विकेट लिया।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply