भारत में कोरोना का कोहराम, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 40 लाख के पार

05/09/2020,12:58:14 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः भारत को लेकर विश्व के स्वास्थ्य विशेषज्ञ जो पहले से आशंका प्रकट कर रहे थे, वह अब सच होता दिख रहा है। भारत में लगातार कोरोना संक्रमण का विश्व रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले पांच दिनों में हर दिन जितनी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, वह विश्व रिकॉर्ड है। इससे भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 40 लाख के पार पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 86 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले दो दिनों से यह संख्या 83 के ऊपर था। लेकिन अब नया रिकॉर्ड बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,432 नए मामले सामने आए हैं। इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर  40,23,179 पर पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों की रोजाना की औसत संख्या करीब हजार तक बन हुई है। पिछले 24 घंटों में 1086 कोरोना मरीजों मौत हो गई। इस तरह देश में अब तक कुल 69,561 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के 8,46,395 सक्रीय मामले हैं जबकि 31,07,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *