12/08/2020,4:49:38 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन 60 हजार से अधिक आ रहे हैं जिससे देश में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 23 लाख से अधिक हो गई है। इससे भारत अब भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रमुख संक्रमित देश बना हुआ है। भारत के पहले अमेरिका और ब्राजील हैं जहां एक-एक लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना के 60 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामले बढ़कर 23,29,639 हो गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से और 834 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 46,091 पहुंच गई है। देश के लिए राहत की बड़ी बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 70.38 प्रतिशत हो गया है।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply