भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 30 लाख के पार, जल्द ब्राजील को पीछे छोड़ बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश

22/08/2020,9:00:25 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः रोजोना रिकॉर्ड दर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले की वजह से शनिवार को भारत में कुल मामले 30 लाख के पार चले गए हैं। भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया का तीसरा प्रमुख देश है। अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां 56 लाख से अधिक मामले हैं, वहीं दूसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 35 लाख मामले हैं। जिस तेजी से भारत में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, यह तय है कि अगले कुछ दिनों में ब्राजील को पीछे छोड़ भारत दूसरे नंबर पर आ जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह जारी अपने कोरोना रिपोर्ट में देश में संक्रमण के कुल आंकड़े 29,75,701 बताए थे। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 55, 754 बताया था। लेकिन आज शाम तक कई राज्यों ने कोरोना आंकड़े जारी किए हैं जिस वजह से भारत का कुल संक्रमण आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है।

शनिवार को पुडुचुरी में 520, उत्तर प्रदेश में 5375, दिल्ली में 1412, आंध्र प्रदेश में 10,276, पश्चिम बंगाल में 3,232 और जम्मू-कश्मीर में 610 नए मामले आने की जानकारी वहां के स्वास्थ्य विभाग ने दी है। वहीं देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को 14,492 नए मामले आए हैं, वहं कर्नाटक में 7330, तेलंगाना में 2474, केरल में 2172, मध्यप्रदेश में 1226, झारखंड में 990, उत्तराखंड में 483 और गोवा में 306 नए मामले आने की जानकारी है।

 

.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *