मंगलवार को कोविड की वैक्सिन लगवाएंगे महानगर के प्रथण नागरिक फिरहाद

01/12/2020,12:04:59 PM.

 

 

कोलकाता: शहरी विकास मामलों के मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम दो दिसंबर को कोविड-19 का टीका लगवाएंगे। गौरतलब है कि फिरहाद ने खुद कोलकाता में कोविड-19 की वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में वोलेंटियर के तौर पर शामिल होने की इच्छा जताई थी और नाइसेड कोलकाता से अनुरोध किया था। क्लीनिकल ट्रायल के लिए ‘कोवैक्सीन’ के 1,000 नमूने हैदराबाद से कोलकाता लाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम चार बजे बेलियाघाटा स्थित नाइसेड के प्रतिष्ठान में जाकर टीका लगाएंगे। 60 साल से अधिक उम्र के फिरहाद को कोई गंभीर बीमारी नहीं है। उन्हें पेट की सामान्य समस्या है लेकिन कोरोना का टीका लेने में इससे कोई समस्या नहीं होगी।

कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए विभिन्न शहरों के मेयरों को प्रस्ताव दिया गया था हालांकि उनमें से बहुतों ने आशंकित होकर इससे इन्कार कर दिया। फिरहाद ने कहा था कि अगर वे कोरोना को लेकर तय किए गए स्वास्थ्य मानदंडों को पूरा कर पाएंगे तो क्लीनिकल ट्रायल में जरूर शामिल होंगे।

इसके बाद उनके स्वास्थ्य की गहनता से जांच की गई और वे सभी स्वास्थ्य मानदंडोे पर खरा उतरे। तत्पश्चात नाइसेड की तरफ से उनसे क्लीनिकल ट्रायल में शामिल होने का अनुरोध किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *