मंत्रियों की गिरफ्तारी के खिलाफ केंद्र व सीबीआई के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन

18/05/2021,4:58:24 PM.

आसनसोलः पश्चिम बंगाल में चुनाव बीत गया है लेकिन फिर भी पूरे राज्य की राजनीति सरगर्म है।  दरअसल सोमवार की सुबह-सुबह सीबीआई ने नारदा मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो दिग्गज मंत्री फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के साथ ही तृणमूल के एक और बड़े नेता मदन मित्र तथा कोलकाता के पूर्व मेयर सोभन चटर्जी को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता समेत पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। आसनसोल में जगह-जगह मंत्रियों और तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के पुतले जलाए गए। इसके खिलाफ कहीं-कहीं सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आसनसोल सिटी बस स्टैंड, राहा लेन मोड़ समेत अन्य जगहों पर तृणमूल समर्थकों ने अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। राहा लेन मोड़ पर चुनाव के दौरान कांग्रेस  छोड़कर तृणमूल ज्वाइन करने वाले शाहिद परवेज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

इधर आसनसोल सिटी बस स्टैंड में ट्रांसपोर्ट यूनियन नेता राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। टायर जलाकर सड़क अवरोध किया गया। हालांकि लॉकडाउन की वजह से गाड़ियां नहीं चल रही हैं। वहीं पूर्व पार्षद रविउल इस्लाम के नेतृत्व में भी मंत्रियों और तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया गया। पीएम मोदी के पुतले जलाए गएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *