मनीष शुक्ला की हत्या के संबंध में सीआईडी ने की एक गिरफ्तारी, भाजपा नेता पर रख रहा था नजर

07/10/2020,5:39:31 PM.

कोलकाताः हालांकि उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में उनके परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सीआईडी अपनी जांच को जारी रख हुए और गिरफ्तारियां भी कर रही है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में  सीआईडी ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम नासिर खान है। इसके पहले ही खुर्रम खान और गुलाब शेख को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। अब इस तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार नासिर खान ने मनीष शुक्ला की गतिविधियों पर निगरानी रखी थी और हत्या की योजना बनाई थी। उसने फोन पर बाकी दोनों आरोपितों के साथ लगातार संपर्क साधा था और टीटागढ़ थाने के पास जहां मनीष शुक्ला को गोली मारी गई थी उसके आसपास नासिर भी मौजूद था। दावा किया जा रहा है कि नासिर भी तृणमूल कांग्रेस का नेता है।

उल्लेखनीय है कि मनीष शुक्ला के पिता ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाजपा लगातार दावा कर रही है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने ही मनीष शुक्ला की हत्या की है और अभी तक जितने लोग गिरफ्तार हुए हैं वे सारे किसी न किसी तरीके से तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। इस वजह से भाजपा इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *