ममता का इशारों ही इशारों में बीजेपी पर हमला- लोकतंत्र को उखाड़ने की हो रही कोशिश
10/12/2020,4:22:20 PM.
कोलकाताः मानवाधिकार दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इशारे इशारे में केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। वह भी तब जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मानवाधिकार दिवस है। आजकल लोकतंत्र को उखाड़ने, मौलिक अधिकारों को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का एक बड़ा चलन है। हमारी सरकार मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले साढ़े नौ सालों में 19 मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना की है। मेरे द्वारा बार-बार किए गए प्रदर्शनों और आंदोलनों के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग की स्थापना 1995 में की गयी थी। सभी को मेरी शुभकामनाएं।’
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था।
Leave a Reply