ममता ने श्रीभूमि के साथ ही राज्यभर के 850 पूजा मंडपों का किया उद्घाटन

13/10/2023,12:11:24 PM.

कोलकाताः हालांकि दुर्गा पूजा की विधिवत रूप से 20 अक्टूबर को षष्ठी के दिन से शुरुआत होनी है लेकिन आठ दिन पहले ही ऑनुष्ठानिक रूप से इसकी शुरुआत हो गयी है। दरअसल हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार की शाम को पूजा मंडपों का उद्घाटन किया। लेकिन यह उद्घाटन सीएम ने कालीघाट स्थित अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से किया।  कोलकाता के प्रसिद्ध श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के साथ ही सभी पूजा कमेटियों के पूजा मंडपों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। इतना ही नहीं, दक्षिण बंगाल से लेकर उत्तर बंगाल के सैकड़ों पूजा पंडालों का भी मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से ही उद्घाटन किया।

दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट है और डॉक्टरों ने उन्हें चलने-फिरने से मना किया है। इसलिए वह 27 अक्टूबर को कोलकाता के रेड रोड में होने वाले दुर्गा पूजा कार्निवल में ही शामिल हो पाएंगी। इसके पहले उनका घर से निकला मुश्किल है। खुद मुख्यमंत्री ने आज पूजा मंडपों के उद्घाटन के दौरान यह जानकारी दी।बहरहाल हर साल की तरह इस बार भी कोलकाता के वीआईपी रोड के निकट श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा पूजा खास होने जा रही है। क्योंकि इस बार यहां पेरिस के डिजनी लैंड के आधार पर पंडाल बनाया गया है जो अभी से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने लगा है। पंडाल के साथ यहां की प्रतिमा भी खास होती है। ना सिर्फ पूरे कोलकाता, बल्कि पूरे बंगाल और देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां के पूजा मंडप और उसकी सजावट तथा विद्युत सज्जा देखने के लिए आते हैं। उद्घाटन के पहले से ही यहां उत्सुक दर्शकों का आगमन शुरू हो गया था जो आज से और बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब पूजा मंडपों का उद्घाटन किया, तब श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में यहां के प्रमुख कर्ताधर्ता और राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सुजीत बोस से यहां की पूजा व्यवस्था को सुचारू से व्यवस्थित करने पर ध्यान देने का निर्देश दिया। बाद में सुजीत बोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूजा परिसर से लेकर विधाननगर स्टेशन तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और यह पता लगाया जा सकता है कि कितने लोग यहां पूजा देखने के लिए आये हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही प्राइवेट कंपनियों के सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि सेनको कंपनी द्वारा दिये गये गहने देवी को पहनाये जायेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *