ममता बनर्जी को देंगे मिथ्याश्री और भतीजे को तोलाश्री सम्मान : शुभेंदु

27/01/2021,8:22:08 PM.

कोलकाताः ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। झाड़ग्राम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस विभाजनकारी पार्टी है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा की सरकार जैसे ही राज्य में आएगी, तब माननीय (ममता बनर्जी) को मिथ्याश्री और भतीजे अभिषेक बनर्जी को तोलाश्री सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए जो रुपये राज्य को भेजे गए थे वह गबन कर लिए गए हैं।

गणतंत्र दिवस पर ममता बनर्जी की सरकार की ओर से निकाली गई साइकिल योजना सबूज साथी की झांकी पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि इस योजना के लिए भी पैसा केंद्र सरकार देती है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में उन्होंने जितनी मेहनत की है उससे अधिक मेहनत भाजपा के लिए करेंगे। शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में लोगों के संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। बंगाल में विकास के लिए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में दे देना होगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने झाड़ग्राम शहर को 26 दिनों तक बंद रखा था वे आज तृणमूल का मुख्य चेहरा बन रहे हैं। उन्होंने आम लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को करारी मात देनी होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *