21/08/2020,7:39:11 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर रहने वाले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर से बड़ा हमला किया है। उन्होंने कोरोना खरीद में कटमनी का आरोप लगाते हुए इस पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है।
धनखड़ ने आज दो-दो ट्वीट कर कर ममता बनर्जी की सरकार पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा है कि इस कोरोना महामारी के दौरान राज्य में व्यापक घपलेबाजी हुई है। कोरोना से संबंधी चीजों की खरीद में कटमनी की गई है। इसकी जांच के बहाने मामले को छुपाने की कोशिश हो रही है। इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। कौन लोग इस कटमनी से लाभदायक हुए इसकी जांच होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संबंधी चीजों की खरीद के लिए किनके आदेश पर कहां से खरीद हुई, इसकी जांच हो और इस संबंध में स्वेत पत्र जारी किया जाए।
Multi Crore Scam-Pandemic Purchase @MamataOfficial
Cover Up Probe-Lacks credibility.
Decision Makers (-one) probing to shield culpability #MAP.
Post facto saviour mechanism!
Independent Probe can alone fasten culpability
Need Probe to track money trail and ill gotten gain.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) August 21, 2020
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इससे पहले लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिए राशन में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को राशन नहीं देकर बेच दिया है। उन्होंने ऐसा ही आरोप अंफन तूफान के लिए आई राहत सामग्री के बंटवारों को लेकर भी लगाया था।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply