मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी जगद्धात्री पूजा की शुभकामनाएं

23/11/2020,9:58:57 AM.

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगद्धात्री पूजा के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। सोमवार को उन्होंने फेसबुक पर लिखा, आज जगद्धात्री पूजा है। इस मौके पर मैं सभी को शुभकामनाएं दे रही हूं।

जगद्धात्री का मतलब होता है जगत की रक्षिका। देवी दुर्गा का एक रूप हैं। यह सिंहवाहिनी चतुर्भुजा, त्रिनेत्रा एवं रक्तांबरा हैं। शक्तिसंगमतंत्र, उत्तर कामाख्यातंत्र, भविष्यपुराण स्मृतिसंग्रह और दुर्गाकल्प आदि ग्रंथों में जगद्धात्री पूजा का उल्लेख मिलता है। केनोपनिषद में हेमवती का वर्णन जगद्धात्री के रूप में प्राप्त है।

अतएव इन्हें अभिन्न मानते है। कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को इनकी पूजा का विधान है। इनकी पूजा विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार (मधुबनी) में होती है। बंगाल के चन्दननगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जगद्धात्री पूजा बड़े धूमधाम से आयोजित की जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *