06/12/2020,6:00:41 PM.
|
कोलकाता: बंगाल के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने उन्हें मानसिक रोगी कहा है।डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि राज्य सरकार संविधान के रास्ते से भटक गई है। राज्यपाल के इसी बात को लेकर फिरहाद ने कहा कि उन्हें मानसिक समस्या है।
रविवार को राज्यपाल पर कटाक्ष करते हुए फिरहाद हकीम ने कहा कि जो लोग मानसिक रूप से बीमार रहते हैं उन्हें लगता है कि उन्हें कोई मारने जा रहा है जबकि ऐसा नहीं होता। उसी प्रकार राज्यपाल भी राज्य के कानून को पथभ्रष्ट मान रहे हैं। दरअसल यह बात उनके दिमाग में घुस गई है जिसका इलाज हमलोग नहीं करा सकते।
फिरहाद हकीम ने कहा कि डीएल खान रोड पर इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रोक्रिआटिक अस्पताल है। इलाज के लिए वहां हमलोग उन्हें भेज सकते हैं। बुरी भावना के बदले उन्हें अच्छी सोच दिमाग में लानी होगी।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply