राज्य की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाटक को समझ रही है: सायंतन बसु

03/10/2020,8:10:48 PM.

कोलकाताः प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने हाथरस की घटना के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जुलूस निकालने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं। राज्य की जनता मुख्यमंत्री के नाटक को समझ रही है।

बसु ने व्यंग्य करते हुए कहा, “यदि मुख्यमंत्री को जुलूस निकालना था, तो फिर कामदुनी की घटना पर जुलूस क्यों नहीं निकाला था? पार्क स्ट्रीट की घटना को छोटी घटना क्यों बताया गया था? हाल में रायगंज और चोपड़ा में दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी थी, लेकिन मुख्यमंत्री चुप रहीं। बारासात, कूचबिहार, बशीरहाट, सिलीगुड़ी की घटना के खिलाफ यदि जुलूस निकालतीं तो अच्छा लगता, लेकिन वह केवल नाटक कर रही हैं और राज्य की जनता इसे समझती है। बसु व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कृषि विधेयक के समर्थन में जुलूस निकाला।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती की बलात्कार के बाद हत्या की घटना के विरोध में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए गए। इसी क्रम में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *