राज्य में राजनीतिक हिंसा पर दिलीप घोष ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को चेताया

26/12/2020,11:00:05 AM.

 

कोलकाताः राज्य में जारी राजनीतिक हिंसा को लेकर प्रेदश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बयान दिया है। शनिवार को दिलीप घोष चाय पर चर्चा करने हेतु बामनघाटा पहुंचे थे। यहां से उन्होंने राज्य में लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा का मुद्दा उठाया। दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन मैं मारने लगूंगा, पट्टी बांधने की जगह नहीं मिलेगी।

शांतिनिकेतन में नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की पारिवारिक संपत्ति से जुड़े हालिया घटनाक्रम को लेकर दिलीप घोष ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी से किसी को प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। एक असफल मुख्यमंत्री के शब्दों से प्रभावित होना अमर्त्य सेन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपनी हार देख रही है। ऐसे में हिंसा बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस को पूरी तरह से सरकार का समर्थक बनाकर रखा गया है। घोष ने कहा कि मुझपर 40 केस दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं इसके आगे भी यह सिलसिला जारी है। घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता बीजेपी के लोगों को लगातार निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं वास्तव में मारना शुरू कर दूंगा, पट्टी बांधने के लिए जगह नहीं मिलेगी।उन्होंने राज्य में माकपा के कार्यकाल की स्थिति की तुलना वर्तमान तृणमूल के शासन करते हए खहा कि उस दौरान जो होता था वही आज बंगाल में हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *