रेल पुलिस ने रेलवे की जमीन को कराया अतिक्रमणमुक्त
22/12/2020,2:13:16 PM.
सिलीगुड़ी: रेल प्रशासन ने फुलबाड़ी -1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत अंबिकानगर इलाके में अतिक्रमित रेलवे की जमीन को मंगलवार को खाली कराया है।
रेल प्रशासन ने करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों को हटा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी है कि अगर उनके द्वारा पुन: रेल की जमीन को अतिक्रतिम किया जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार लंबे समय से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा झोपड़ी बनाकर छोटी – बड़ी दुकान चलाए जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने रेल जमीन को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ा। इसके बाद रेल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रेल प्रशासन ने टिकियापाड़ा और एनजेपी इलाके में अभियान चलाकर रेलवे की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया था।
Leave a Reply