लॉक डाउन की पाबंदियां नहीं मानने वाले 116 गिरफ्तार
25/12/2020,3:16:44 PM.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के बावजूद महानगर कोलकाता में पाबंदियां नहीं मानकर बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घूमने-फिरने वाले 116 लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से शुक्रवार बताया गया है कि दोपहर 12 बजे तक कुल चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया जो बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घूम-फिर रहे थे। 106 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलकर घूम-फिर फिर रहे थे। छह ऐसे लोग भी गिरफ्तार हुए हैं जो सड़क पर इधर-उधर थूक रहे थे।
Leave a Reply