लोकप्रिय भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा भी कोरोना पॉजिटिव

21/08/2020,6:56:52 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः भोजपुरी के साथ हिंदी और मैथिनी भाषाओं की लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। पटना निवासी सिन्हा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर फेसबुक पर दी है।

देश के प्रतिष्ठित पद्म सम्मानों से सम्मानित शारदा सिन्हा ने शुक्रवार को अपने फेसबुक लाइव वीडियो में कहा है कि आप सबों को ये जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं। जबकि मेरा कोई कॉन्टैक्ट बाहरी लोगों से नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि कोरोना खुद घर चलकर आ गया है। इतने एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप सभी अपना खयाल रखें और हर समय अपने हाथ को धोएं, ताकि आप इन चीजों से बचे रहें। आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत जरूरी हैं। मैं अभी जा रही हूं जब लौटूंगी तो आप सबों के समक्ष होऊंगी। आप सबों की दुआएं मुझे अपेक्षित हैं।

मालूम हो कि देश के कई केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों-राज्यपालों समेत कई सेलिब्रेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कई इलाज के बाद ठीक हो गये हैं। देश में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब देशभर में 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और इसकी वजह से 54 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *