04/10/2023,7:14:01 PM.
|
कोलकाताः अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीतिक लड़ाई दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लड़ी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस और केंद्र की बीजेपी सरकार के बीच मंगलवार रात को खूब खींचतान और ड्रामबाजी चली। केंद्रीय मंत्री के नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस दिल्ली स्थित कृषि भवन में धरने पर बैठ गये। धरना खत्म नहीं करने पर करीब तीन घंटे के बाद देर शाम को दिल्ली पुलिस ने तृणमूल सांसद तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत बाकी तृणमूल नेताओं को हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इस घटना को लेकर अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता स्थित राजभवन चलो का नारा दिया है।
गौररतब है कि केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को मनरेगा की राशि रोके जाने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को दूसरे दिन भी दिल्ली में अपना आंदोलन जारी रखा गया था। लेकिन उनके आंदोलन के विरोध में इधर कोलकाता में बीजेपी विधायकों ने भी विधानसभा के बाहर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। वहीं बंगाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी भी आज दिल्ली पहुंच गये और तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सांसदों तथा बंगाल के मंत्रियों-विधायकों ने सोमवार को दिल्ली के राजघाट पर धरना प्रदर्शन किया था, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को जंतर मंतर यह प्रदर्शन किया गया। मजे की बात कि तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को देने के लिए बंगाल भर से 50 हजार पत्र मंगवाये हैं। इन पत्रों को जंतर मंतर के सभा स्थल पर भी रखा गया था। एक बार फिर से अभिषेक ने केंद्र सरकार पर बंगाल के लोगों को मनरेगा से वंचित करने का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि दो महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में दिल्ली में आंदोलन किया जायेगा——–बाइटतृणमूल कांग्रेस के आंदोलन के जवाब में बीजेपी ने दिल्ली के साथ ही कोलकाता में भी मोर्चा खोल रखा है। मंगलवार को बीजेपी विधायकों ने तृणमूल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ये विधायक सड़क पर बैठ गये और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे। वहीं उधर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर तृणमूल कांग्रेस को गुंडों की पार्टी बताया-
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply