शुभेन्दु अगर दूध मांगेंगे तो खीर देंगे लेकिन ममता बनर्जी का पद मांगेंगे तो चीर देंगे : सौगत
26/12/2020,9:23:58 PM.
उत्तर 24 परगना: दमदम से तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेन्दु अधिकारी पर हमला बोला है। सौगत रॉय ने कहा है कि शुभेन्दु अगर दूध मांगेंगे तो खीर देंगे लेकिन ममता बनर्जी का पद मांगेंगे तो चीर देंगे।
शनिवार उत्तर 24 परगना के पानीहटी में जनसभा को संबोधित करते हुए सौगत रॉय ने कहा कि पार्टी में रखने के लिए मैंने शुभेंदु अधिकारी का हाथ पैर पकड़ा था। उनसे मैंने कहा था कि 2006 से तुम हमारे साथ हो। पार्टी छोड़कर मत जाओ। लेकिन चला गया। सौगत रॉय ने कहा कि कुछ दिनों पहले शुभेंदु के घर के पास माइक लगा कर आया हूं। अब घर में घुसकर माइक बजाऊंगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने एक फिल्म देखी थी “मिशन कश्मीर”। उसमें एक डायलॉग है, दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। उसी तरह शुभेंदु को बोल रहा हूं कि ममता का पद मांगोगे तो चीर देंगे।
Leave a Reply