संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक

14/12/2020,1:07:31 PM.

राज्य की राजनीति में तेज हुई अटकलें 

कोलकाताः दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आए आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक नपराजित मुखोपाध्याय ने मुलाकात की है। मोहन भागवत और नपराजित मुखोपाध्याय के बीच हुई इस मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति में अटकलें तेज हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता के केशव भवन में ठहरे हैं। आरएसएस का दावा है कि नपराजित मुखोपाध्याय के साथ सकारात्मक बैठक हुई है। हालांकि अबतक इस मामले में खुद नपराजित का कोई बयान नहीं आया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत रविवार शाम नपराजित मुखोपाध्याय के घर जाने वाले थे, लेकिन इसके बजाय राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक नपराजित मुखोपाध्याय खुद मोहन भागवत से मिलने के लिए गए। नपराजित मुखोपाध्याय जब केशव भवन में मोहन भागवत से मुलाकात करने पहुंचे तो उनके हाथों में कुछ फाइलें थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत और नपराजित मुखोपाध्याय के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

बता दें कि मोहन भागवत शनिवार को कोलकाता पहुंचे हैं। रविवार को वह कला जगत के मशहूर व्यक्तित्व तेजेंद्र नारायण मजूमदार के घर गए थे। तेजेंद्र नारायण ने बताया कि करीब दो घंटे तक भागवत उनके घर थें। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले भागवत फिर से कोलकाता आ सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *