अभिनव पहल: सड़क हादसे में घायलों को सरकार निःशुल्क उपलब्ध कराएगी एंबुलेंस

30/11/2020,6:22:19 PM.

 

राज्य सरकार पर पड़ेगा लगभग 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजना सेफ ड्राइव सेव लाइफ के कारण दुर्घटनाओं में कमी आई ही है। अब सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने के लिए एक और पहल उनकी सरकार ने की है। सड़क हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार जल्दी ही पूरी तरह से निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करने वाली है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में 150 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य सरकार, दुर्घटना की अधिक संभावना वाले स्थानों और उनके निकटवर्ती अस्पतालों का एक विस्तृत नक्शा तैयार कर रही है। यह सेवा मुख्य रूप से जीपीएस पर आधारित होगी और इसके लिए राज्य सरकार पर लगभग 30 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे हमें सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की जान बचाने में सहायता मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कि दुर्घटना की सूचना मिलने के 15-20 मिनट के भीतर ही घायलों को निकटवर्ती अस्पताल या ट्रामा सेंटर पहुंचाया जा सके। अभी इसकी योजना बनाई जा रही है और हम जल्द से जल्द इसे शुरू करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि सेवा के तहत दो प्रकार की एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि एक प्रकार की एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली होगी और दूसरे में उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि एक टोल फ्री संख्या भी दी जाएगी। योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग, पुलिस तथा परिवहन विभाग के बीच बातचीत चल रही है।
सूत्रों के अनुसार इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजी जाएगी। वहां से हरी झंडी मिलते ही उसे क्रियान्वित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *