25/11/2020,4:03:30 PM.
|
कूचबिहार: तृणमूल छात्र परिषद के कूचबिहार जिलाध्यक्ष नरेन दत्त की बुधवार तड़के एक सड़क हादसे मैं मौत हो गई जबकि उनके दो सहयोगी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में सम्राट बर्मन एवं शुभोजीत राय शामिल हैं। ये दोनों तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य बताए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन दत्त प्राइवेट कार में अपने सहयोगियों के साथ माथाभांगा से कूचबिहार आ रहे थे। बुधवार तड़के 2:00 बजे के करीब कूचबिहार के निशीगंज इलाके में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली पोल से जा टकराई। हादसे के वक्त नरेन खुद ही गाड़ी चला रहे थे।
दुर्घटना की खबर पाकर निशीगंज चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची औथ हादसे में घायल नरेन और उनके दोनों साथियों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां चिकित्सकों ने नरेन को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो लोगों का उपचार चल रहा है। इधर छात्र परिषद जिला अध्यक्ष के असमय निधन से तृणमूल कर्मियों में शोक का माहौल है। तृणमूल जिलाध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र एक युवा नेता होने के साथ-साथ अत्यंत कर्मठ थे। उनके असमय निधन से हम शोकाहत हैं। तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने छात्र नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा यह घटना स्तब्ध करने वाली है। नरेन के निधन से पार्टी को नुकसान हुआ है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply