सिक्किम में बादल फटने से बाढ़, पांच लोगों की मौत, सेना के 23 जवान लापता

04/10/2023,7:21:48 PM.

कोलकाताः पिछले महीने में हमने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की तबाही देखी थी, अब ऐसी तबाही सिक्किम में देखने को मिली है। सिक्किम में मंगलवार और बुधवार की रात बादल फटने से अचानक तीस्ता नदी में बाढ़ आ गयी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। गंगटोक के एसडीएम महेंद्र छेत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि  गोलिटार और सिंगताम क्षेत्र से पांच शव बरामद किए गए हैं, जबकि गोलिटार से तीन लोगों को बचाया गया।। वहीं 23 जवानों का अता-पता नहीं मिल रहा है, जबकि सेना के 41 वाहन उफनती हुई तीस्ता में बह गये हैं। कई ग्रामीणों के भी गायब होने की सूचना है। वहीं तीस्ता के रौद्र रूप लेने से राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों से बह गया है। कई छोटी पुलिया भी बह गई हैं। इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग गोले से बात की और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

बहरहाल भारी बारिश के कारण उत्तर सिक्किम की लाचेन  की स्थिति भयावह हो गयी है। नदी का पानी बड़ी मात्रा में चुंगथम बांध से टूटकर तीस्ता नदी में प्रवाहित हो रहा है। इससे तीस्ता का जलस्तर करीब 15 से 20 फीट बढ़ गया है। लगातार हो रही भरी बारिश ने तीस्ता रूद्र रूप धारण कर सिक्किम में  कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सिंगताम के पास बारडांग में जलभराव के कारण सेना का एक शिविर क्षतिग्रस्त हो गया। सेना के कम से कम 23 जवान लापता हैं. शिविर में लगभग सब कुछ बह गया। सेना के वाहनों समेत पूरा कैंप पानी में डूब गया. युद्धकालीन ऑपरेशन में बचाव कार्य शुरू हो गया है.एनडीआरएफ की कई टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। एक टीम ने सिक्किम के सिंगताम में सात लोगों बचाया है। सिक्किम के चुंगथम में झील के तटबंध टूटने से तीस्ता का जल स्तर बढ़ने का असर तीस्ता पर बने कई बैराजों पर पड़ना शुरू हो गया है। तीस्ता नदी के दोनों किनारों पर गज़लडोबा बैराज, डोमहानी, मेखलीगंज, हल्दीबाड़ी, जलपाईगुड़ी शहर पड़ते हैं। आशंका है कि तीस्ता का जलस्तर बढ़ने से उन सभी इलाकों में बाढ़ आ सकती है. लगातार बारिश के अलावा तीस्ता नदी में जल स्तर बढ़ने से कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में कई स्थान प्रभावित हुए हैं, जहां प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *