बंगालः कुणाल घोष का दावा, सुदीप्त सेन की चिट्ठी से खुलेगें कई दबे राज
26/12/2020,5:44:54 PM.
कोलकाता: हजारों करोड़ रुपये के सारदा चिटफंड घोटाला मामले के आरोपित रह चुके तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने शनिवार को कहा है कि सारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने जो नई चिट्ठी लिखी है उससे कई राज खुलेंगे। शनिवार को वे बैंकशाल कोर्ट में चिटफंड मामले में पेशी के लिए आए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदीप्त सेन की असली चिट्ठी उनके हाथ आई है। उसको पढ़ेंगे। इसमें उन्होंने कई पार्टियों के प्रभावशाली नेताओं के बारे में खुलासा किया है। 21 पन्नों की चिट्ठी में सुदीप्त सेन ने बताया है कि चिटफंड से किसने लाभ लिया और किसने वित्तीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। इससे कई सारे राज खुलने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सुदीप्त सेन की एक चिट्ठी सामने आई थी। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता के बारे में खुलासा किया गया था। लेकिन बाद में दावा किया गया कि वह चिट्ठी फर्जी थी। अब सूत्रों ने बताया है कि जेल में बंद सुदीप्त सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम चिट्ठी लिखी है।
Leave a Reply