सुशांत का बेस्ट फ्रेंड बताने वाले संदीप के बारे में कई खुलासे, संदेह गहराया

25/08/2020,7:28:42 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले रहस्य उजागर हो रहे हैं। सुशांत की मौत के मामले में वैसे तो कई विलेन उभर के आएं लेकिन सबसे बड़ी विलेन बनकर उभरी उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती बनकर उभरी थीं। अब इस मामले में एक और बड़ा विलेन बनकर उभरा है सुशांत का स्वयं को अच्छा दोस्त बताने वाला संदीप सिंह।

सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह मीडिया में आया और उसने सुशांत के बारे में कई बातें कहीं। उसने यह भी कहा कि वह सुशांत का बेस्ट फ्रेंड हैं। उसने यह दावा किया कि सुशांत कभी अवसाद में नहीं था। लेकिन उसके बारे में मंगलवार को दो-दो बड़े खुलासे हुए। इंडिया टुडे और आजतक की एक रिपोर्ट में यह सामने आया कि संदीप ने सुशांत से पिछले एक साल में कोई बात नहीं की थी। उसके कॉल डिटेल में सुशांत सिंह से बात करने की कोई रिकार्ड नहीं है।

वहीं रिपब्लिक भारत ने अपनी एक खोजी रिपोर्ट में एक बड़ी जानकारी दी कि संदीप सिंह ने सुशांत के शव ले जाने वाले एंबुलेंस के ड्राइवर से 14 जून से लेकर 16 जून तक चार बार बात की थी। यहां तक कि अंतिम संस्कार होने के बाद भी संदीप ने एक बार बात की। यह भी खुलासा है कि सुशांत के पैन कार्ड और आधार कार्ड संदीप के पास ही हैं।

संदीप सिंह के बारे में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह के अचानक सक्रिय हो जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जिस संदीप सिंह को सुशांत की बहनें और परिवार के अन्य सदस्य नहीं जानते, सुशांत के घर के स्टाफ नहीं जानते, आखिर कैसे सुशांत की मौत के बाद सक्रिय हो जाता है। उसके घर पहुंच जाता है और सारी चीजों को प्रबंधन करने लगता है। पुलिस को हैंडल करता है। यहां तक कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया तो वहां भी मौजूद रहा। वह एंबुलेंस में बैठकर भी गया था।

सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक से मीडिया में प्रकट होता है और सुशांत के बारे में कई बातें कहने लगता है। वहीं उसने इंस्टाग्राम में सुशांत और उसकी पहली प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर उस समय को याद किया जब 10 साल पहले वे एक साथ रहते थे। अपने पोस्ट में उसने कई भावनात्मक बातें कीं। बहरहाल संदीप सिंह अब सीबीआई के रडार पर आ गया है और यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द उससे पूछताछ की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *