09/11/2020,11:26:29 AM.
|
कोलकाताः बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के डोमजूर इलाके में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से इलाके के छह छोटे-छोटे कारखाने जलकर राख हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को तड़के 4:30 बजे के करीब डोमजूर के भासकुर बेलतला इलाके में एक कारखाने में आग लगी थी। वहां बहुत अधिक मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था जिसकी वजह से आग फैलती गई और आसपास के पांच अन्य कारखाने में फैल गई। यहां कहीं प्लास्टिक का सामान बनता था तो कहीं चनाचूर बनाया जाता था। सभी जगहों पर ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी थी जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई थी।
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी थी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि इसकी जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply