भाजपा ने फूंका चुनावी बिगुल, विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियां शुरू

08/07/2020,7:19:53 PM.

कोलकाताः प्रदेश भाजपा ने राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। राज्य के सभी क्षेत्रों में वर्चुअल सभा शुरू की है। वर्चुअल सभा में बूथ अध्यक्ष व पांच पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल के पदाधिकारी व सात विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहते हैं। वर्चुअल सभा में विधानसभा की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक और दलगत स्थिति पर चर्चा होती है। इसके साथ ही कोरोना और अम्फन के मद्देनजर स्थिति, राहत कार्य और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर भी चर्चा होती है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल सभा से बंगाल में भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की थी। उसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों व महासचिवों की सभा हुई। छह जुलाई को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा की थी। प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्तर के नेतृत्व की वर्चुअल सभा के बाद अब विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सभा शुरू हुई है। वर्चुअल सभा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी सहित भाजपा के महासचिव व अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं। सभा में केंद्रीय प्रभारी व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय सह प्रभारी शिव प्रकाश जी व अरविंद मेनन भी यदा-कदा रहते हैं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हैं।

भाजपा नेतृत्व ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है और हर बूथ पर एक दर्जन सक्रिय कार्यकर्ताओं को तैयार करने का निर्देश दिया है, क्योंकि चुनाव में बूथ स्तर के कार्यकर्ता की अहम भूमिका होती है। सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा क्षेत्र हैं। कोशिश की जा रही है कि 15 जुलाई तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर वर्चुअल सभा का कार्य पूरा कर लिया जाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *